उत्तराखंड में कांग्रेस नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर आठ नवंबर को काला दिवस के रूप में मनाएगी. इस दौरान कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ एक मार्च भी निकालने जा रही है.
कांग्रेस भवन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने कहा कि नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर प्रदेश में कांग्रेस विरोध मार्च निकालेगी. उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के कारण पूरे देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है.
पीसीसी चीफ ने यह भी कहा कि नोटबंदी के कारण देशभर में 168 लोगों की मौत हो गई थी ऐसे में बीजेपी के द्वारा नोटबंदी के पक्ष में रैलियों का आयोजन क्यों हो रहा है ये वो समझ नहीं पा रहे हैं.
गौरतलब है कि पिछले वर्ष आठ नवंबर को मोदी सरकार ने नोटबंदी की घोषणा की थी. इसके तहत रात आठ बजे से 500 और 1000 रुपये के नोट को अवैध घोषित कर दिया था. लोगों को पुराने नोट जमा करने के लिए समय दिए गए.
कांग्रेस पार्टी नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर देशभर में 'काला दिवस' मना रही है. वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी 'काला धन मुक्ति दिवस' मना रही है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours