उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार किसानों के कर्ज माफ करने की स्थिति में नहीं है और वह बेहद कम ब्याज दर पर किसानों को ऋण देने की योजना बना रही है.

रावत ने राज्य में अपनी सरकार के कामकाज को रेखांकित करने के लिए, यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम राज्य में किसानों के कर्ज माफ नहीं कर सकते.

भाजपा के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पर पहले से ही 45,000 करोड़ रुपये का कर्ज है और वह किसानों को निम्न दर पर ऋण देने की योजना बना रही है.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों को दो प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज देने का फैसला किया है, जिसका उपयोग वे किसी भी गतिविधियों के लिए कर सकते हैं.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours